ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsThrowback Video of Jawan Actor Shahrukh Khan Goes Viral revealed on kaun banega crorepati KBC why he never visited kashmir

Throwback Video: शाहरुख खान ने खाई थी कश्मीर न जाने की कसम, बोले- मेरे पिता का निधन...

Throwback Video: शाहरुख खान कश्मीर की यात्रा न करने की कसम खाई थी। उन्हें कई बार कश्मीर जाने का मौका मिला। दोस्तों ने बुलाया, परिवार वालों ने जिद की लेकिन, वह कश्मीर नहीं गए। क्यों? आइए जानते हैं।

Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अमिताभ बच्चन से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अमिताभ बच्चन को एक किस्सा बताते हुए सुनाई दे रहे हैं। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के सामने इस बात का खुलासा करते नजर आ रहे हैं कि वह आज तक कश्मीर क्यों नहीं गए। आइए जानते हैं शाहरुख खान के कश्मीर न जाने के पीछे का कारण।

शाहरुख खान का खुलासा
वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को याद करते हैं और कहते हैं, 'मेरी दादी कश्मीरी थीं। एक बार मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि बेटा अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार इटली, इस्तांबुल और कश्मीर का दौरा जरूर करना। उन्होंने ये भी कहा था कि मैं उनके बिना इटली और इस्तांबुल जा सकते हैं, लेकिन कश्मीर नहीं। उन्होंने कहा था कि मैं कश्मीर सिर्फ उनके साथ जाऊंगा क्योंकि वे मुझे खुद कश्मीर दिखाना चाहते हैं।'

भावुक हो गए शाहरुख खान
शाहरुख खान भावुक हो गए। उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं बहुत छोटा था तभी मेरे पिता का निधन हो गया था। मैं पूरी दुनिया घूम चूका हूं लेकिन, आज तक कश्मीर नहीं गया। ऐसा नहीं है कि मुझे मौका नहीं मिला। बहुत सारे मौके मिले। दोस्तों ने बुलाया। घरवाले घूमने गए। लेकिन, मैं कश्मीर नहीं गया। क्योंकि मेरे पिता ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं दिखाऊंगा।"

57 साल बाद इस वजह से कश्मीर गए शाहरुख खान
हालांकि, 57 साल बाद शाहरुख खान को कश्मीर जाना पड़ा। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने कश्मीर न जाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने हर तरीके से चीजों को टालने का प्रयास किया, लेकिन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की वजह से उन्हें कश्मीर जाना पड़ा। दरअसल, राजकुमार की आगामी फिल्म 'डंकी' का एक शेड्यूल कश्मीर में शूट किया गया है और अभिनेता ने अप्रैल 2023 में कश्मीर की यात्रा की थी।

zz link: zz